



नैनीताल के भीमताल में फूलों का कार्य करने वाले बुद्धसेन मौर्य नर्सरी संचालक काश्तकार वह व्यवसाई परेशान है। राज्य सरकार द्वारा उन्हें छूट तो मिली है लेकिन ना तो कोई खरीदार मिला है जिस कारण उनके फूल नर्सरी में ही बर्बाद हो रहे हैं भीमताल में फूल नर्सरी का काम कई सालों से चल रहा है जिसमें कई लोग लगे हुए हैं करीब 30 से 35 नर्सरिया इस वक्त भीमताल में कार्य कर रही हैं। लेकिन इस लॉक डाउन के चलते उनका कारोबार चौपट हो गया है,


वही इस सीजन के वक्त उनके फूलों की बिक्री अधिक मात्रा में होती थी लेकिन अब फूल नहीं बिकने से वह नर्सरी में ही सुख रहे हैं जिससे यह नर्सरी का व्यवसाय करने वाले लोग परेशान हैं ।उनका कहना है कि राज्य सरकार द्वारा छूट तो दे दी गई है लेकिन जिला स्तर पर उनको रोका जा रहा है जिस कारण एक नर्सरी से दूसरी नर्सरी खाद वह बीच ले जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ा है जिला प्रशासन को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है ताकि हम कम से कम अपने फूलों को बचाने के लिए खाद वह अन्य सामग्री अपनी दूसरी नर्सरी तक पहुंचा सके
