



रिपोर्टर
गोपाल बर्गली रिपोर्टर
अब मौका है पलायन रोकने का

भीमताल और पहाड़ों की समस्या को लेकर पलायन रोकने का विचार जिला पंचायत सदस्य अनिल चुनौतियां एवं ग्रामीण काश्तकार उमेश पलाडिया क्षेत्रीय विधायक विधायक कैडा को अवगत कराएंगे समस्याएं एवं सरकार को

मौका है पलायन रोकने
पर्वतीय क्षेत्रों में सुविधा उपलब्ध होने पर बड़े पैमाने पर अब रुक सकता है पलायन
कोरोनावायरस के संक्रमण के चलते अब अपने घर को नहीं छोड़ना चाहते हैं लोग कोरोनावायरस के संक्रमण के चलते हजारों की संख्या में पूर्व में गांव से पलायन हुए लोग एक बार दोबारा से अपने घरों में लौटे हैं |और इनमें से अब दुबारा कोई भी मैदानी क्षेत्रों में रोजगार के लिए नहीं जाना चाहता है| कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते जो परेशानी लोगों ने झीली है वह असहनीय है| ऐसे में यदि सरकार शासन प्रशासन जनप्रतिनिधि इन लोगों को सहयोग करें निश्चित ही पर्वतीय क्षेत्रों में विकास को लेकर क्रांति आ जाएगी| सरकार द्वारा गठित पलायन आयोग की आवश्यकता ही नहीं पड़ेगी| कृषि के क्षेत्र में हो या लघु उद्योग हो या बड़े उद्योगों सब में पर्वतीय क्षेत्र अग्रणी रहेगा| वैसे भी पर्वतीय क्षेत्रों में इन सभी चीजों की संभावनाएं हैं| सुविधाएं मिलें तो आज भी अपना घर छोड़कर क्यों बाहर रोजगार की तलाश में जाएगा? कुछ सुझाव|
स्थानीय स्तर पर किसी भी प्रकार के उद्योग को स्थापित करने में बिना ब्याज का लोन बैंक को उपलब्ध कराना चाहिए|सभी प्रकार के उद्योग की आवश्यक प्रशिक्षण अपने खर्चे पर सरकार को उपलब्ध कराना चाहिए जिससे कार्य में शीघ्र प्रगति हो सके|सरकार को ऐसे उद्योग उद्योग लगाने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए जिसका कच्चा माल हमारे पर्वतीय क्षेत्रों में आसानी से उपलब्ध हो जैसे कृषि आधारित उत्पादों|
उद्योग लगाने के लिए सरकार शासन प्रशासन को सभी सुविधाओं से युक्त भूमि प्रारंभ में फ्री ऑफ कॉस्ट उन कुशल व्यक्तियों को उपलब्ध कराया जाना चाहिए जो मैदानी क्षेत्रों में रहकर अन्य लोगों के लिए कार्य कर रहे थे ऐसे में अपने के लिए कार्य कर कर वे रोजगार भी उपलब्ध करा सकेंगे|
क्या कहते हैं जनप्रतिनिधि
निश्चित तौर पर संक्रमण का थोड़ा असर कम हो जाए इस पर कार्य किया जाएगा हमारा भीमताल का सिडकुल का जो क्षेत्र है उसकी भूमि को उपलब्ध कराने की मांग की जाएगी
विधायक राम सिंह कैडा
वास्तव में हमारे पर्वतीय क्षेत्रों में प्रतिभा की कमी नहीं है बड़े पैमाने पर लोगों को जो सुविधाएं नहीं मिली तब उन्होंने पलायन किया अब जब वह वापस आए हैं यदि उनको यह सुविधा उपलब्ध करा दी जाए तो निश्चित ही एक पर्वतीय क्षेत्रों में क्रांति आएगी जिला पंचायत स्तर पर क्या किया जा सकता है इसका प्रस्ताव मैं बैठक में रखूंगा
जिला पंचायत सदस्य अनिल चुनौतियां
ग्रामीण क्षेत्रों में कई संभावनाएं हैं नए नए कृषि आधारित उद्योग स्थापित हो सकते हैं पर्वतीय क्षेत्रों से जो लोगों ने पलायन किया था वह निपुण है वास्तव में यदि इनको सुविधा मिले तो एक क्रांतिकारी परिवर्तन ग्रामीण जीवन में देखने को मिलेगा बंजर और वीरान हो चुके गांव दोबारा से हरे भरे होंगे और आबाद होंगे प्रगतिशील काश्तकार उमेश पलड़िया
