


रिपोर्टर जमील अंसारी

बहेड़ी थाना क्षेत्र बढ़ते कोरोना वायरस के मामले को देखते हुए बहेड़ी तहसील के ग्राम पंचायत पिंदारी अभय चंद में ग्राम प्रधान जागन सिंह व समाजसेवी अली अहमद द्वारा ग्राम पंचायत में सैनिटाइजर का छिड़काव कराया और लोगों से अपील की बिना वजह लोग इकट्ठा ना हो और बिना मार्क्स के घर से बाहर ना निकले
