कोरोना वैक्सीनेशन के लिए करना पड़ा घंटों इंतजार, जनता हुई परेशान
डेस्क कॉर्बेट बुलेटिन हल्द्वानी
हल्द्वानी सोहन सिंह जीना बेस चिकित्सालय के हार्ट केयर सेंटर में आज कोरोना टीका के लिए 9:00 बजे का समय दिया गया था लेकिन 10:00 बजे तक कोई नहीं पहुंचा। हेमंत गोनिया द्वारा चिकित्सा अधीक्षक शोभन सिंह जीना से बात करी गई तो उन्होंने कहा कि यह कार्य
कार्य सीएमओ नैनीताल द्वारा कराया जा रहा है हमने केवल जगह दी है
जनता परेशान है टीके के लिए 100 से ऊपर लोग पहुंचे हैं टीका लगाने के लिए जिलाधिकारी महोदय से भी हेमंत गोनिया ने बात की उनका मोबाइल स्विच ऑफ आया जनता परेशान सीएमओ नैनीताल का फोन भी नहीं उठा रहा जनता परेशान हैं