


रिपोर्टर अतुल अग्रवाल

हलद्वानी : कोरोना संकट के समय नि:शुल्क स्वास्थ्य सराहनीय पहल सुमित हृदेश
हलद्वानी :- के जयदेव पुरम (छड़ायल) आर.टी.ओ. ऑफिस रोड में “माँ जगदम्बा सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल” हल्द्वानी के सहयोग से भाई आनंद डसीला और भाई कुबेर कार्की द्वारा इस कोरोना संकट के समय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सराहनीय पहल है।
ए ए आई सी कांग्रेस का मेम्बर एव सीनियर कांग्रेसी लीडर सुमित हृदेश के द्वारा
निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में पहुँच छोटे भाइयों का इस नेक कार्य के लिए आभार व्यक्त कर उनका मनोबल बढ़ाया और इस नेक कार्य में सहयोग के लिए सम्मानित डॉक्टर्स सहित हॉस्पिटल स्टाफ का भी आभार व्यक्त किया एव सुमित हृदेश ने कहा
कोरोना काल के समय ग्रामीण क्षेत्रो की जनता स्वास्थ सेवाये नही मिलने के कारण लगातार बीमारियों से ग्रसित है वही दूसरी और कोरोना टेस्टिंग एव ईलाज के लिये अन्य जगह महँगा ईलाज कराने को मजबूर हैं वर्तमान सरकार के द्वारा स्वास्थ सेवाये ध्वस्त कर दी गई हैं सबसे बड़ी विडंबना है कि हमारे दूरस्थल पहाड़ी क्षेत्रों में आज भी स्वास्थ सेवाये बदहाल परिस्तिथियों में है एव साथ ही डॉक्टर द्वारा बताया गया कि जो भी व्यक्ति ज्यादा लोगो की परिस्तिथियां बहुत ही खराब ऐसे व्यक्तियों को हमारे द्वारा ये सुविधा दी जा रही है जो भी मरीज आयेंगे उनसे फीस के नाम पर कोई धनराशि नही ली जायेगी एवम हमारे द्वारा बेहतर से बेहतर सुविधाये देने के लिये प्रयासरत रहेंगे एवम नेक कार्य में सहयोग के लिए सम्मानित डॉक्टर्स सहित हॉस्पिटल स्टाफ का भी आभार व्यक्त किया।
