


रिपोर्टर, अतुल अग्रवाल

हल्द्वानी – लोहाघाट के निकटवर्ती गांव निवासी कोरोना संक्रमित व्यक्ति ने
आज सुबह हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल के आईसीयू में तोड़ा दम
व्यक्ति की मौत से परिजनों में मचा कोहराम, चम्पावत जिले में कोरोना से पहली मौत से प्रशासन में मची खलबली,
लोहाघाट ब्लॉक का 40 वर्षीय व्यक्ति मुंबई में वाहन चलाता था
वह 18 मई को गांव पहुंचा था, 21 मई को तबियत खराब होने पर किया गया सीएचसी में आइसोलेट
24 मई को कोरोना पॉजिटिव आने पर हल्द्वानी के एसटीएच में किया गया था भर्ती
तब से उसकी तबीयत में नहीं हो रहा था कोई सुधार, यहां आईसीयू में किया गया था भर्ती
एसटीएच के एमएस डॉ. अरुण जोशी ने व्यक्ति की मौत की की पुष्टि।
