


ब्यूरो रिपोर्ट हल्द्वानी
हल्द्वानी :- कोरोना वायरस से बचाव के लिए 2 युवको ने एक पॉप सांग बनाया है। जो काफी चर्चा में आ रहा है। उन्होंने सांग के जरिए लोगों से अपील करते हुए कहा कि वायरस को खत्म करने का सरल और आसान तरीका घरों में रहना ही हैइस सांग में आम्रपाली ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूट के 2 युवको ने मुख्य भूमिका निभाई है। जिसमे सुधीर चौकड़ायत ने सिंगर की भूमिका निभाई है। ओर पीयूष लोहनी ने एक्टर की भूमिका निभाई है। हल्द्वानी के रहने वाले पीयूष लोहनी एक्टिंग की भूमिका और कोटाबाग के रहने वाले सुधीर चौकड़ायत सिंगर और एक्टर की भूमिका निभाते हैं। और लोगो का मनोरंजन करते है।अगर आप भी इस सांग को सुनना चाहते हैं तो आपको यूट्यूब या गूगल पर स्टार पीयूष लोहनी चैनल पर जाना होगा।

