कालाढूंगी राजकीय इंटर कॉलेज स्थित मैदान छेत्रिय विकास स्पोर्ट्स समिति द्वारा टी 20 आल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को दो मैच खेले गए। पहला मैच मुरादाबाद क्लेर्क्स की टीम लामाचोड़ के द्वारा खेला गया।जिसमें दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में मुरादाबाद क्लेर्क्स टीम ने लामाचोड़ की टीम को शिकस्त दी।राजकीय इंटर कॉलेज स्थित मैदान में चल रहे टूर्नामेंट में तीसरे क्वार्टर फाइनल जो मैच खेला गया रुद्रपुर एकेडमी व मेरठ के बीच हुआ जिसमें टॉस मेरठ ने जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्माण लिया और मेरठ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में अपनी टीम के लिए मात्र 98 रन बनाए, रुद्रपुर ने भी लक्ष्य का पीछा करते हुए 15 ओवर में यह मैच 4 विकेट से जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया ।जिसमे प्रवेज सिद्दीकी के द्वारा यह मैन ऑफ द मैच ट्रॉफी और 1100 सो रुपये अरुण को दिया गया जिसमें अरुण ने अपनी टीम के लिए 37 रन बनाए 2 कैच 1 रन आउट भी किया। बही रुद्रपुर एकेडमी के रॉय सिंह ने 3 विकेट लिए व दीपक ने भी 3 विकेट चटकाए दोनों मैचों में कृपाल बिष्ट एवं राजेंद्र सिंह नेगी व सहजाद, नदीम खान के द्वारा अंपायरिंग किया गया। जबकि स्कोरर सह कमेंटेटर की भूमिका में मोहम्मद जुनेद, अमित बानोला बिलाल, अभिषेक बिष्ट थे। आयोजन को सफल बनाने में राजदीप सिंह गोविंद पांडेय, सहजाद, मुराद अंसारी, मेहंदी हसन, परवेज सिद्दीकी, हरप्रीत सिंह, सहित अन्य की भूमिका सराहनीय रही। मैच की तैयारी से लेकर अंत तक अयोजककर्ता गोविंद पांडेय मैदान में मौजूद रहे और खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की।