


संपादक मुस्तज़र फारूकी

कालाढूंगी रामनगर क्वारंटाइन सेंटर्स में भोजन व अन्य अव्यवस्थाओं को लेकर शिकायतों का सिलसिला बना हुआ है। रविवार रात रामनगर कानय पोलटेक्निक होस्टल में संचालित फैसिलिटी क्वारंटाइन सेंटर में हंगामा हुआ। यहां रुके संदिग्ध रोगियों ने दोपहर की दाल वाली सब्जी चावल और कच्ची रोटी परोसने के आरोप लगाए। काफी देर तक हंगामेदार स्थिति रही। भोजन के ठेकेदार, पुलिस और चिकित्सकों के समझाने लगी पर बड़ी मुश्किल से लोग शांत हुए।
इस क्वारंटाइन सेंटर पर रात 8 बजे सभी लोगों को खाने के लिये दाल चावल दिए गए। इसमें चावल दाल बासी रोटियां थीं। कुछ देर बाद ही लोगों ने दाल ठंडी दोपहर की थी रामनगर इंद्रा कालोनी के एक युवक ने दिन की ठंडी दाल चावल होने की बात कही। वहीं रोटियां कच्ची होने की बात कहते हुए हंगामा शुरू कर दिया। देखते ही देखते कई लोग एकजुट हो गए और खाना लेकर कर्मचारियों को दिखाते हुए शोर-शराबा करने लगे। उनका कहना था कि अक्सर रोटियां जली, बासी और कच्ची होती हैं। दो दिन पहले चाय भी ठंडी दी गई थी। आज तो दाल बसी ठंडी है इसे कैसे खाया जाए। कर्मचारियों के समझाने पर ये लोग मान गए मोके पर भोजन ठेकेदार भी पहुंच गए। उनकी बात सुनते हुए समस्या दूर करने का आश्वासन दिया। उन लोगों के कहने पर ठेकेदार ने इस बात को स्वीकार किया । काफी देर बात मामला शांत हो सका।

