



संपादक कॉर्बेट बुलेटिन मुस्तज़र फारूकी
कालाढूंगी।शनिवार होम क्वारेंटाइन उल्लंघन में घर से बाहर गांव में घूमते हुए पाये जाने पर उल्लंघन की स्थिति में चार लोगो पर कालाढूंगी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया एसएसपी सुनील कुमार मीणा व सीओ पंकज गैरोला के निर्देशन में कालाढूंगी बैलपड़ाव, कोटाबाग क्षेत्रों में पुलिस द्वारा होम क्वारेंटाइन सेंटरों का निरीक्षण किया गया था। क्वारनटाइन किये गए व्यक्तियों को कालाढूंगी पुलिस ने टीम गठित कर ब्लॉक कोटाबाग में सैकड़ों होम क्वारनटाइन का एसआई रजनी आर्या ने अपनी टीम के साथ प्राथमिक विद्यालय छोटी हल्द्वानी में क्वारनटाइन किये कांता बल्लभ पुत्र धारा वल्लभ निवासी छोटी हल्द्वानी तथा राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झलुवाझाला में क्वारनटाइन किए गए पंकज जोशी,खीमानंद ,सरोज सती क्वारेंटाइन में नहीं मिलने पर और इसके अलावा चौकी बैलपडाव के उप निरीक्षक मनोज कुमार द्वारा बैल पड़ाव क्षेत्र में होम क्वारनटाइन लोगों न मिलने पर ग्राम खेमपुर की गैबुआ जीवन आर्य पुत्र महेश राम जो घर पर नहीं मिला उपरोक्त महेश आर्या के विरुद्ध एफआईआर -85/2020 धारा 188/269/270 आईपीसी व 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम 03 महामारी अधिनियम के तहत पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है


