



संपादक कॉर्बेट बुलेटिन मुस्तज़र फ़ारूक़ी
कालाढूंगी कोरोना पोजेटिव एक युवक के टच में आये आठ लोग कालाढूंगी निवासी को रामनगर हॉस्पिटल में उन सभी आठ लोगो की जांच की गई जिसमे पहली जांच नेगेटिव घोषित होने के बाद 14 दिनो के लिए रामनगर कॉर्बेट किंडम होटल में शिफ्ट किया गया 14 दिन पूरे होने के बाद इनके दुवारा से सैंपल लेकर जांच को हलद्वानी के शुशीला तिवारी हॉस्पिटल भेजे गए थे जिसमे आठो की रिपोर्ट फिरसे नेगेटिव आने से चिकित्सकों ने राहत की सांस ली है। यह कालाढूंगी के आठो लोगो को 15 दिनों तक रामनगर होटल में सभी को कोरंटिन कर रखा था जिसके बाद डॉक्टरों ने दो जाँच होने के बाद सभी की जांच निकेटिव आने पर 18 दिन बाद सभी को घर भेज दिया गया इस सभी लोगो के घर पहुँचने पर नगर के लोगो ने राहत की सासली अब यह सभी लोग अपने घर पहुंचने के बाद 14 दिन तक क्वारैंटांइन के नियमों का पालन करँगे बताते चले कि जब इन लोगों की दूसरी रिपोर्ट निकेटिव आई तो यह आठो लोग खुशी-खुशी अपने घर पहुंचकर परिजनों से मिले। इनके सही सलामत वापस लौटने से इनके घरों में भी खुशी का माहौल है। इनके आठो लोगो के सही सलामत घर पहुंचने के साथ ही लोगो मे खुशी देखी गई ।

