कड़कड़ाती ठंड में अलाव का सहारा लेते लोग
रिपोर्ट मुस्तज़र फारूकी
कालाढूंगी। सर्दी की पहली बर्फीली हवाओं ने गलन और ठंड को बढ़ा दिया। बुधबार को कोहरा पूरे दिन रहा। लोग घरों में दुबके रहे। दिनचर्या प्रभावित होने के साथ ही पूरे दिन बाजारों की चहल पहल गायब रही। लोग अलाव जलाकर हाथ सेंकते नजर आए। नव वर्ष के बाद कुछ दिनों तक मौसम अच्छा रहने के बाद मंगलवार रात पारे में अचानक आई गिरावट ने जनजीवन को एकबार फिर प्रभावित कर दिया। आज की सुबह कोहरे के आगोश में रही। देर शाम तक धुंध का असर बना रहा। कंपकंपाती ठंड से लोग बाहर निकलने से बचते रहे। जिससे सड़कों पर यातायात नहीं के बराबर दिखा। नगर ही नहीं ग्राम्यांचलों में भी यही स्थिति बनी रही। क्या रात क्या दिन चैबीसों घंटे लोग ठंड से बचने के लिए या तो रजाई में दुबके रहे या फिर अलाव तापते रहे। धुंध और कोहरे का असर यातायात पर भी दिखा।
सड़क मार्ग पर वाहन रेंगते नजर आए। हल्द्वानी से भी रोडवेज की बसें निर्धारित समय से काफी देरी से आकर गंतव्य को रवाना होती रहीं। कोहरे और धुंध का असर ट्रेनों के परिचालन पर भी दिखा। विलंब के चलते ट्रेनों की प्रतीक्षा में प्लेटफार्मों पर बैठे यात्री परेशान रहे।