खण्ड शिक्षाधिकारी ने परिषदीय स्कूलों की जमीनी हकीकत परखी
ब्यूरो बरेली – शाहिद अंसारी
रिछा(दमखोदा) के खण्ड शिक्षाधिकारी शेर सिंह ने ब्लाक क्षेत्र के परिषदीय विघालयों मे औचक निरीक्षण कर जमीनी हकीकत को परखा।और टीचरो को हिदायतें दी। सोमवार को खण्ड शिक्षाधिकारी शेर सिंह ने ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय मितीपुर,दीननगर,राठ व जूनियर हाईस्कूल राठ को चेक करा।इस दौरान उन्हें सब उपस्थित मिले,मितीपुर मे इंचार्ज अध्यापिका कंचन छुट्टी पर थी,यहां पर सहायक अध्यापिका जेबा खान मौजूद मिली। बीईओ शेर सिंह ने आनलाइन पढाई पर जोर देते हुए टीचरों से इसमे रुचि लेने को कहा।उन्होने बताया, कि आनलाइन पढाई पर हमारे द्वारा जोर काफी दिया जा रहा है,मगर।अपेक्षित परिणाम आता दिख नह रहा है। इसके लिए टीचरों को हिदाते दी गयी हैं। इधर बीईओ के लगातार निरीक्षण से व्यवस्था मे सुधार दिख रहा है, टीचर रोज आकर विभागीय कार्य कर रहे हैं। बीईओ शेर सिंह ने माना,कि उनके निरीक्षण से प्रभाव पडा है। उधर बीआरसी केन्द्र रिछा पर आनलाइन पढाई से सम्बंधित मायडूल स्कूल समय के बाद टीचरों को बांटे गये,आज न्यायपंचायत जोखनपुर के विघालयों को मायडूल बांटे गये।