खबर का दिखा असर,काठगोदाम रानी बाग हल्द्वानी अतिक्रमण का मामला सुलझा
रिपोर्ट – मो० ज़ाकिर अंसारी हल्द्वानी
रानीबाग बुधवार को खबर का दिखा असर,हम आपको पूरा मामला बताते हैं क्या है पूरा मामला 13 दिसंबर को करवट बुलेटिन न्यूज़ चैनल की तरफ से मामले को सर जनता को दिखाया गया था किस तरीके से अवैध निर्माण किया गया है।
जिसका संज्ञान लेते हुए। प्रशासन ने और जनता ने आपसी मतभेद को खत्म कर मामले को सुलझा लिया है।रानी बाग झूला पुल के पास कुछ दिन पूर्व सच के साथ संगठन ने अतिक्रमण की सूचना पर चैनल के द्वारा खबर को प्रकाशित किया गया था।
जिसकी आवाज़ प्रशासन तक जनता की आवाज़ को पहुंचाया गया था। तक दी थी. आज वहां कंप्रोमाइज हुआ है! और सच के साथ सामाजिक संगठन का जनता द्वारा धन्यवाद दिया जा रहा। जो एक सराहनीय काम है। सामाजिक संगठन के बीसी पंत जो हमेशा सामाजिक कार्यों में आगे बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं आज एक बार फिर उनके द्वारा किया गया प्रयास जनता के लिए कारगर साबित हुआ। जिसका हमारा चैनल कॉर्बेट बुलेटिन परिवार भी उन का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता है। जिन्होंने हमारे चैनल के माध्यम से अपनी आवाज को प्रशासन तक पहुंचाया