


रिपोर्टर शहीद अंसारी

बहेड़ी के खानकाहे शेरिया के पीर-ओ-मुर्शिद हुजूर ताजुलअशफीया सरकार अच्छे मियां रहमतुल्लाह के शहजादे ताजुलअशफीया हजरत शहजादे मियां का कल सुबह 11:00 बजे विशाल हो गया था
खानकाहे शेरिया के सज्जादा नशीन हजरत शहजादे मियां हुजूर का आज सुबह 9:30 बजे बहेड़ी की सरजमी पर सुपुर्द ए खाक किया गया उनके मुरीदों के लिए बहुत दुख की घड़ी है उनकी कमी हमेशा महसूस होती रहेगी सुपुर्द-ए-खाक के मौके पर मौजूद खानकाहे शेरिया की कमेटी के लोगों की मौजूदगी में मुस्तकिल से लोगों की मौजूदगी रही जिसमें मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जिसमें नगर पालिका की तरफ से स्वच्छता व सफाई का विशेष ध्यान रखते हुए सैनिटाइजर का भी छिड़काव कराया गया
इस मौके पर सभी अकीदतमंद शामिल हुए और पुलिस प्रशासन की ओर से कस्बा इंचार्ज अरुण कुमार अपने स्टाफ के कुछ लोगों के साथ मौके पर उपस्थित रहे साथ ही साथ खाकसात कमांडर जलीस अहमद भी अपनी टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे
