


गड्डो में तब्दील सडको को लेकर बुद्ध पार्क में सांकेतिक धरना
रिपोर्टर संजय गुप्ता
हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में पार्षद मनोज जोशी के द्वारा अपने साथियों के साथ बुध पार्क में सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया मनोज जोशी का कहना है कि बरेली रोड में गड्ढों में सड़के हो गई है तब्दील मनोज जोशी का कहना है कि आखिर क्यों शासन प्रशासन कर रहा है बरेली रोड धान मिल से तीन पानी तक क्षतिग्रस्त सडको की अनदेखी हाईवे मार्ग पर कई दुर्घटना होने के बावजूद क्यों नहीं खुल रही शासन-प्रशासन की आंखें क्या है शासन प्रशासन को किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार बार-बार क्यों शासन प्रशासन के द्वारा कोरा आश्वासन देकर जनता की जान के साथ किया जा रहा है

खिलवाड़ मनोज जोशी का कहना है कि क्षेत्रीय पार्षद होने के नाते शासन प्रशासन की आंखें व कान खोलने के लिए सड़क का निर्माण कराने के लिए आज बुद्ध पार्क में अपने साथियों के साथ धरना प्रदर्शन किया गया है वहीं पार्षद का कहना है कि यहां के सांसद विधायक ने उच्च अधिकारी लोक निर्माण विभाग पूर्णता आंखें बंद किए बैठे हैं
जबकि शासन के द्वारा लगभग डेढ़ करोड़ की धनराशि सड़क निर्माण कार्य के लिए अवमुक्त की गई है उसके बावजूद भी सड़कों का निर्माण कार्य आए दिन होती हैं दुर्घटनाएं इसका जिम्मेदार कौन क्या शासन प्रशासन एवं उच्च अधिकारियों को किसी बड़ी दुर्घटना होने का इंतजार है वहीं पार्षद मनोज जोशी के द्वारा आज बुद्ध पार्क में एक संकल्प लिया कि जब तक बरेली रोड धान मिल से तीन पानी तक उच्च क्वालिटी का रोड निर्माण नहीं कराया जाएगा तब तक मनोज जोशी न तो अपने बाल कटवाएंगे और ना ही दाढ़ी बनाएंगे यह संकल्प मीडिया के समक्ष रखा उनका कहना है कि पिछले दिनों सड़क का निर्माण किया गया था निर्माण कार्य इतना घटिया सामग्री से किया गया था आज बदहाल स्थिति में पहुंच चुका है धरना स्थल पर आज पार्षद मनोज जोशी एवंम तरुण नेगी,सुनील कश्यप,पूरन चिलवाल,खुशाल चिलवाल,राम सिंह,मुकुल जोशी,सूरज जोशी,हेम तिवारी,पण्डित मदन मोहन जोशी आदि मौजूद थे
