


रिपोर्टर शहीद अंसारी राशन वितरण करते नसीम अहमद

गरीबों के मसीहा के रूप में विधानसभा पद के उम्मीदवार नसीम अहमद लगातार वितरण करते हुए नजर आए
कोरोना की वजह से लॉकडॉन के दौरान बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र में गरीब व बेरोजगार मजदुर किसान आदि के लिये पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नसीम अहमद (चेयरमैन पति बहेड़ी ) ने आज ग्राम चका, नरकुंडा, तिलमाची, गांव का दिन में दौरा किया,नसीम अहमद ( चेयरमैन पति ) ने गरीबों का मसीहा बनके गरीब लोगों को घर, घर जाकर खाद्य सामग्री वितरित की,अब तक करीब विधानसभा के 250 ,गांव का दौरा कर चुके हैं,,व जरूरत मंद व असहाय परिवारो को जाकर राशन सामग्री वितरित कर चुके हैं, यह कार्यक्रम पिछले 70 दिनों से लगातार चल रहा है।
