



रिपोर्टर ,अतुल अग्रवाल
हल्द्वानी लॉक डाउन के चलते राशन वितरण कर गरीबो की मदद
हल्द्वानी के वार्ड नंबर 11 में ललित मोहन त्रिपाठी के द्वारा ऐसे लोगों को राशन वितरण किया गया , जिनके समक्ष लॉक डाउन और धारा 144 के चलते कारोबार ना होने के कारण रोजी रोटी का संकट गहरा गया था ललित मोहन जोशी ने ऐसे परिवारों की मदद के उद्देश्य आज राशन वितरण किया गया इस मौके पर नगर निवर्तमान बीजेपी नगर अध्यक्ष विजय मनराल , तरुण पांडे, विशाल पंकज, एवं वार्ड पार्षद रवि जोशी पंकज पंत आदि उपस्थित थे

कोरोना वायरस के संकट के वजह से आज पुरे देश में लोगो के सामने एक बहुत बड़ा सनकट खड़ा हो गया है जिसके चलते हर कोई व्यक्ति किसी न कीसी तरीके से हर किसी की मदद कर रहा है इस संकट के वजह से गरीब तबके का आदमी ज्यादा परेशान हो गया है उसके पास खाने को न तो खाना है और नहीं रहने के लिए घर है ऐसे लोगो की परेशानिओ को देखते हुए आज भी हल्द्वानी में कुछ लोग गरीबो की मदद के लिए आगे आये
