विकास खण्ड धारी के न्याय पंचायत मज्युलि की सभी ग्राम सभा ( मनाघेर, दीनी तल्ली, दीनी मल्ली , महतोलिया गांव, मजयुलि, अंरपा ,सकदीना, सेलालेख, जलना नीलपहाड़ी) मैं राज्य मंत्री माननीय श्री गजराज सिंह बिष्ट के सौजन्य से 200 असहाय एवम निर्धन परिवारो को निःशुल्क खाद्यान्न किट बाटी गयी।
इस अवसर पर नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष श्री मुकेश बोरा , नैनीताल दुग्ध संघ के डायरेक्टर श्री किशन सिंह बिष्ट ,वरिष्ठ भाजपा नेता श्री कुंदन सिंह बिष्ट ,जिला पंचायत सदस्य श्री दीपक मेलकानी, जिला प्रतिनिधि श्री दीपू असगोला ,किसान यूनियन के अध्यक्ष श्री प्रदीप बिष्ट , समाजसेवी पूर्व प्रधान दीनी मल्ली श्री जीवन चन्द्र , प्रधान मझेड़ा श्री लाल सिंह बिष्ट ,समाजसेवी श्री रमेश चंद्र ,न्याय पंचायत के सभी सम्मानित ग्राम प्रधान एवं सम्मानित क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित थे।