


रिपोर्टर, अतुल अग्रवाल

गाँवो को वोट बैंक के लिये नगर निगम परिसीमन में जोड़ा था राजनीति नही विकास कार्य करे मेयर…
हल्द्वानी :- के नगर निगम सभागार में 14 वे वित्त बजट की बोर्ड बैठक आयोजित की गई जिसमें नगर निगम मेयर डॉक्टर जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला के द्वारा बजट का प्रारूप पार्षदों के समक्ष रखा गया मेयर ने बताया कि नगर निगम में वित्तीय वर्ष की आय व्यय पर चर्चा कर ही रहे थे कि दमुआढुंगा क्षेत्र के एक वार्ड के पार्षद के जनप्रतिनिधि द्वारा मेयर पर आरोप लगाए की हमारे द्वारा अपने वार्ड के विकास कार्यो के प्रस्ताव दिये जाते रहे है लेकिन प्रत्येक बोर्ड की मीटिंग में मेयर अपने एक चहेते पार्षद महेन्द्र सिंह जीना के प्रस्तावों को ही बोर्ड की मीटिंग में पारित करते है एवं पिछले डेढ़ वर्षो में वार्ड में सड़कें पथ प्रकाश सफाई कोई भी कार्य नगर निगम के द्वारा किया गया हैं पार्षद जनप्रतिनिधि का कहना था कुछ मेयर के चहेते पार्षद को ही बोर्ड की मीटिंग में सवाल करने का अधिकार दिया जाता है बाकी पार्षदों की आवाज को दबा दिया जाता हैं यदि हमारे वार्ड को अनदेखा कर चहेतों को ही काम दिया जाता रहा तो अगला चुनाव के सपने न देखे मेयर हमारे क्षेत्र को क्या वोट बैंक की राजनीति के लिये नगर निगम में परिसीमन किया गया था।
