बरेली-आज तहसील में गांधी जयंती का कार्यक्रम मनाने के पश्चात मोहल्ला जाजू नगर पालिका परिषद बहेड़ी में मलिन बस्ती का निरीक्षण एसडीएम बहेड़ी राजेश चन्द्र ने किया गया निरीक्षण के समय नगरपालिका से साथ रहे सिग्निटी इस्पेक्टर अहमद हसन और अन्य स्टाफ भी मौजूद रहा
निरीक्षण के समय आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए एसडीएम राजेश चन्द्र ने पूरे जाजू नगर में घूम फिर कर व्यवस्था देखी और लोगों को अहम जरूरी उचित दिशा निर्देश दिए साफ-सफाई के भी ऊपर ध्यान रखा गया