


रिपोर्टर शहीद अंसारी


फतेहगंज :- पश्चिमी पुलिस को मिली एक बड़ी कामयाबी पकड़ी भारी मात्रा में शराब ने मुखबिर की सूचना पर अगरास होते हुए भोजीपुरा की तरफ जा रही कैंटर गाड़ी को पकड़ लिया उसमें भारी मात्रा में हरियाणा मार्का शराब भरी हुई थी जानकारी के अनुसार ग्राम सोहरा में थाना पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था उसी दौरान पुलिस को अगरास की तरफ से एक कैंटर गाड़ी आती दिखी

पुलिस ने उसे रोकने का इशारा किया तो ड्राइवर ने गाड़ी की स्पीड तेज कर लोहार नगला की तरफ दौड़ा दी पुलिस ने गाड़ी से पीछा कर कैंटर गाड़ी को पकड़ लिया मौका देख कर गाड़ी मालिक परमेश्वरी लाल पुत्र रामविलास निवासी ग्राम घुसगंवा सदर थाना निगोही शाहजहांपुर और दूसरा गाड़ी मालिक का भतीजा अनूप कुमार भाग गए शराब से भरी गाड़ी को थाने में लाकर गाड़ी चेक करने पर गाड़ी के अंदर 85 पेटी हरियाणा मार्का शराब बरामद की गई जिसकी कीमत लगभग 5.25 पांच लाख 25 हजार रुपए है थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर गाड़ी सीज कर दी और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी, गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल प्रभारी निरीक्षक राजवीर सिंह, कांस्टेबल सत्येंद्र चौधरी, तरुण यादव पुष्पेंद्र चौधरी, तेजवीर सिंह आदि लोग रहे ।
