


रिपोर्टर सुरजीत सिंह

काठगोदाम श्री नन्दन सिंह रावत थानाध्यक्ष काठगोदाम के द्वारा थाना काठगोदाम में 1- अभियुक्त प्रमोद कुमार पुत्र गुलाब राम निवासी मल्ला प्लाट दमुवाढुॅगा थाना काठागोदाम के विरूद्व़ पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्याः- 03/2020 धारा 3/4 गुण्डा अधिनियम, 2- अभियुक्त संजय आर्या उर्फ संजू पुत्र स्व0 रमेश चन्द्र आर्या निवासी कुॅवरपुर तिराहे के पास बागजला गौलापार थाना काठगोदाम के विरूद्व मुकदमा अपराध संख्याः- 03/2020 धारा 3/4 उ0प्र0 अधिनियम के अन्तर्गत पंजीकृत अभियोग में दोनों अभियुक्तों के विरूद्व उ0प्र0 गुण्डा नियन्त्रण अधिनियम 1970 के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी।
