


हल्द्वानी निवासी गुरविंदर सिंह चढ्डा ,जो कि जन सेवा, मॉनवधिकार ,समाज सेवा में सक्रिय भूमिका निभाते आ रहे हैं ।अभी तक हजारों जरूरतमन्दों को अच्छा सुलभ ईलाज दिलवाते आ रहे हैं ।किसी निर्धन की विभिन्न माध्यम से ईलाज हेतु दवा तथा अन्य प्रकार की मदद हो या मानवाधिकारों की बात हो पूरी ताकत से हर कार्य को अंजाम देते आ रहे हैं ।

अगर अभी कोरोना कॉल को ही देखें तो पहाड़ सहित अन्य स्थानों से आये मरीजों का लोक डाउन में भी ईलाज करवाते आ रहे हैं जिसमे की जिला प्रशासन ,मेडिकल कॉलेज प्रशासन,बेस हॉस्पिटल हल्द्वानी प्रशासन ,पुलिस प्रशासन ,ट्रांसपोर्ट प्रशासन से पूरा पूरा सहयोग मिलता आ रहा है ।
14 अप्रैल को दोगड्डा की 7 साल की पीलिया पीड़ित बच्ची,26 अप्रैल को देवथल उरई की 11 साल की बच्ची,1 मई को मुंसियारी की 16 साल की बच्ची,5 मई को डीडीहाट की गर्भवती महिला ,5 मई को मदमिलानी के 33 साल के व्यक्ति,8 मई को बनगांव लेटी के व्यक्ति ,8 मई को रेयर पेम्फीगस स्किन डिसीज़ पीड़ित सतगढ़ के 30 साल के व्यक्ति ,18 मई को गोली लगने से घायल सतगढ़ के 20 साल के युवा ,20 मई को पिथौरागढ़ के युवा की कोविड जांच ,25 मई को स्टाफ नर्स की परेशानी सभी का बखूबी निवारण ईलाज अन्य सहायता करते आ रहे हैं जो कि अभी भी जारी है।आवास विकास में रिक्शा चालक मजदूरों ,रामपुर रोड में निर्धन जन ,गोरापड़ाव में दर्जनों श्रमिकों की राशन व्यवस्था प्रशासन और अन्य माध्यमों से करवाई है ।
बस उनको जानकारी मिलने की देर होती है जुट जाते हैं पूरा करने निवारण करने को ।
