


रिपोर्ट :मोहम्मद उस्मान अंसारी

गुलदार की 02 खालों सहित 02 वन्य जीव तस्कर गिरफ्तार, एस0ओ0जी0 एवं चौकी चल्थी पुलिस की संयुक्त कार्यवाही…
उत्तराखंड श्री लोकेश्वर सिंह पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद चम्पावत के आदेशानुसार एवं क्षेत्राधिकारी महोदय चंपावत/ टनकपुर के निर्देशन में जनपद चम्पावत में मादक पदार्थो/वन्य जीवों की तस्करी की रोकथाम हेतु अभियान चलाकर वैधानिक कार्यवाही करने हेतु सभी थाना प्रभारीयो को निर्देशित किया गया था।उक्त के क्रम में दिनांक 25.06.2020 को जनपद चम्पावत की एस0ओ0जी0 एवं चौकी चल्थी की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर चौकी चल्थी बैरीयर पर वाहन संख्या HR 38W-7683 ऐक्सेन्ट में अभियुक्त 01- अजय टम्टा पुत्र कैलाश राम, निवासी- चकरपूर, थाना खटीमा, जनपद उधम सिंह नगर, उम्र 26 वर्ष, तथा 02- खुशाल मेहरा पुत्र रतन मेहरा, निवासी रतनमेहरा, तिगरी भुदाई, थाना खटीमा, जनपद उधम सिंह नगर, उम्र-27 वर्ष के कब्जे से 02 गुलदार की खाल बरामद की गयी। बरामद दोनो गुलदारो में से एक की लम्बाई 08 फीट 05 इन्च, उम्र 06-07 वर्ष लगभग एवं दूसरे की लम्बाई 7 फीट 04 इन्च, उम्र 06 वर्ष लगभग पायी गयी। अभियुक्त उपरोक्त को आवश्य वैधानिक कार्यवाही हेतु मय खालों के वन विभाग की टीम को मौके पर बुलाकर उनके सुपुर्द किया गया है। अभियुक्तगण उपरोक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वे गुलदार की खालों को रायकोट कुवंर, थाना लोहाघाट से सस्ते दामों में खरीदकर मैदानी क्षेत्रों में ऊंचे दामों में बेचने जा रहे थे। जहॉ से वे खाले अन्तराष्ट्रीय बाजार में बेची जाती है । अभियुक्तगण द्वारा लोहाघाट से वाहन सं HR 38 W-7683 ऐक्सेन्ट को बिना कुछ बताये बुक कर टनकपुर को ले जाया जा रहा था। खालों के सम्बन्ध में वाहन चालक को कोई जानकारी नही थी
नाम पता अभियुक्त गण-
01-अजय टम्टा पुत्र कैलाश राम, निवासी- चकरपूर, थाना खटीमा, जनपद उधम सिंह नगर, उम्र 26 वर्ष के
02-खुशाल मेहरा पुत्र रतन मेहरा, निवासी रतनमेहरा, तिगरी भूदाई, थाना खटीमा, जनपद उधम सिंह नगर, उम्र-27 वर्ष
बरामदगी –
02 गुलदार की खाल
बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
01- उ0नि0 हरीश प्रसाद चौकी प्रभारी चल्थी
02- उ0नि0 विरेन्द्र रमौला प्रभारी एसओजी
03 -कानि0 दीपक प्रसाद एसओजी चम्पावत
04- कानि0 राकेश रौंकली एसओजी
05-कानि0 मनोज बैरी
06-कानि0 धर्मबीर सिंह एसओजी
07-कानि0 मतलूब खान एसओजी
08-कानि0 मोहन मर्तोलिया चौकी चल्थी
09-कानि0 भूपेन्द्र सिंह चौकी चल्थी
10- कानि0 सद्दाम हुसैन सर्विलांस सैल
11- कानि0 भुवन पांडेय सविलांस सैल
वन विभाग टीम-
01- श्री किशन नाथ, उप वन क्षेत्राधिकारी, बूम रेन्ज
02-श्री गिरिश चन्द्र जोशी, वन दरोगा, बूम रेन्ज
03-श्री दिव्यान्शू जोशी, वन आरक्षी, आमखर्क बीट, बूम रेन्ज
मीडिया सेल
पुलिस कार्यालय चम्पावत
दिनांक 26.06.20
ब्यूरो चीफ मोहम्मद उस्मान अंसारी
