


बहेड़ी के ब्लॉक ग्राम पंचायत शाहपुर डांडी में प्रधान द्वारा कराया गया कार्य की ग्रामीण कर रहे है प्रसंशा,,
ब्यूरो बरेली से शाहिद अंसारी
बरेली के बहेड़ी ब्लॉक के ग्राम शाहपुर डांडी में ग्राम प्रधान द्वारा किया गया विकास कार्य की ग्रामीणों ने की तारीफ आज हमारे न्यूज़ चैनल की टीम ने किया गॉव का दौरा गामीणो से पूछा गॉव का हाल हमारे संवाददाता से ग्राम वासियो ने बातचीत में बताया की हमारे ग्राम प्रधान ने बगैर भेदभाव के अपने कार्यकाल में सराहनीय कार्य किया है गॉव में प्रधान द्वारा सीसी रोड व शौचालय भी बनवाए है शिक्षा के लिए कायाकल्प योजना के अंतर्गत स्कूल में टाइल्स व पत्थर लगवाया है व स्ट्रीट लाइट से गॉव को रोशन किया है ग्राम पंचायत में साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया है ,,प्रधान पति सत्यपाल सिंह ने बातचीत में बताया की ग्राम वासियो ने आगे भी मौका दिया तो और बेहतर कार्य किया जायेगा
