



गौकशी मामले में मिली पुलिस को बड़ी सफलता अभियुक्त पुलिस हिरासत में

गौलानदी में राजपुरा के निकट एक बीमार गाय पिछले कई दिनों से बीमार पड़ी थी जिसको कुछ लोगो के द्वारा भोजन दिया जाता था सूत्रों के अनुसार प्रतिदिन की भाँति जब सवेरे लोग गाये को खाना देने गये तब लोगो ने देखा मौके पर केवल गाय की खाल और आसपास खूंन बिखरा पड़ा है कुछ लोगो के द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुँची पुलिस द्वारा मृत गाय की खाल को अपने कब्जे में लेकर कोतवाली लाया है जनाक्रोश को देखते ही एक टीम गठित कर अभियुक्तों की तलाश में पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई आखिर पुलिस को मिली बड़ी सफलता लॉक डाउन धारा धारा 144 के चलते हुए गोला नदी में रात के अंधेरे में की गई गोकशी हत्या मामले का हुआ खुलासा जानकारी के मुताबिक कोतवाली की संयुक्त पुलिस टीम के द्वारा आज प्रातः गोकशी करने वाले अभियुक्तों की हुई गिरफ्तारी सूत्रों के अनुसार


अभियुक्तों ने बताया कि लॉक डाउन और धारा 144 के चलते हुए आजकल नहीं था कारोबार पैसा कमाने के लालच में रात के अंधेरे में की गई गोकशी गिरफ्तार अभियुक्त
शाहबुद्दीन S/O मुन्ना निवासी ठोकर लाइन इन्द्रा नगर
अमन कुरेशी C/O वारिश कुरेशी निवासी नई बस्ती आस्ताना मस्ज़िद के पास आज सुबह कोतवाली की संयुक्त टीम के द्वारा गिरफ्तार किया ,
इनके साथियों की तलाश जारी है इनकी निशान दे ही पर गाय काटने में प्रयुक्त हथियार पर छुरी चापड़ बरामद किया पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि पैसे के लिये थोड़ा मांस बेचा बाकि खाने के लिये अपने घर ले गये गौलानदी में गौकशी मामले के 2 अभियुक्त पुलिस हिरासत साथियों की तलाश जारी पुलिस का दावा जल्द ही होंगे सलाखों के पीछे फरार मुजरिम
