गौरव कुमार शिवसेना राज्य प्रमुख के आने पर शिवसैनिकों में दौड़ी खुशी की लहर
हल्द्वानी शिवसेना राज्य प्रमुख गौरव कुमार के देर रात्रि हल्द्वानी आगमन पर शिव सैनिकों में खुशी की लहर दौड़ गई हल्द्वानी मीरा मार्ग में शिवसैनिकों और व्यापारी साथियों शिवसेना राज्य प्रमुख गौरव कुमार जी का फूल माला पहनाकर और जयकारों के साथ जोरदार स्वागत किया देर रात्रि शिव सेना का वाहनों का काफिला प्रदेश उपप्रमुख रूपेंद्र नागर के नेतृत्व में कुसुम खेड़ा पहुंचा यश event के डायरेक्टर मोटू पतलू रेस्टोरेंट के स्वामी विशाल शर्मा और उनकी टीम ने राज्य प्रमुख गौरव कुमार का फूल माला पहनाकर और आतिशबाजी कर जोरदार स्वागत किया सैनिकों ने ऊंचापुल चौराहे पर सैकड़ों की संख्या में पहुंचकर आतिशबाजी करते हुए जयकारों के साथ राज्य प्रमुख गौरव कुमार का जगह-जगह स्वागत किया तदुपरांत शिवसैनिकों का काफिला ब्लॉक रामलीला पहुंचा जहां मुख्य अतिथि के रूप में गौरव कुमार जी विशिष्ट अतिथि के रुप में राज्य उपप्रमुख रूपेंद्र नागर का ब्लॉक रामलीला कमेटी व क्षेत्रवासियों ने राज्य प्रमुख गौरव कुमार जी का फूल वर्षा कर वह फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया कमेटी के संस्थापक शिवसेना विधानसभा प्रभारी मुकेश जोशी वह अध्यक्ष छवि कुमार जोशी प्रदेश के उपप्रमुख रूपेंद्र नागर जिलाध्यक्ष त्रिलोक सिंह व संरक्षक मंडल ने गौरव कुमार जी को भगवा शॉल ओढ़ाकर व प्रतीक चिन्ह तलवार भेंट कर उनका सम्मान किया
अपने संबोधन में गौरव कुमार जीने कहां कि देश में शक्तिशाली की पूजा की जाती है भगवान राम हमारे सत्य स्वरूप है और हम उनके वंशज हैं उन्होंने क्षेत्र वासियों से आह्वान किया की हिंदुत्व के लिए राष्ट्र के लिए हमें हमेशा सचेत वह समर्पित रहना है क्योंकि हम सभी श्री राम के वंशज व उनके अनुयाई है हमें धर्म की रक्षा व राष्ट्र की रक्षा शक्ति के बल पर करनी है और सभी से शिवसेना से जुड़ने का आह्वान किया कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष देहरादून अमित करणवाल ,जिला उपाध्यक्ष देहरादून शिवम गोयल ,नैनीताल जिला अध्यक्ष त्रिलोक सिंह, महानगर अध्यक्ष सुनील गुप्ता, कुमाऊं मंडल सचिव पदम पाल, सरजू प्रसाद पांडे ,व्यापारी नेता नंदकिशोर लाल जायसवाल, दिनेश अग्रवाल दीपू ,प्रमोद आर्य , पूरन सागर ,सुनील गुप्ता, अनिल अग्रवाल, सुशील गुप्ता मुकेश बिष्ट ,दीपक राजपूत, मनोज नैनवाल, पुरुषोत्तम सिंह बिट्टू , पवन नागर ,विकास गुप्ता सूरज लांबा महेंद्र बिष्ट आदि शिवसैनिक सम्मिलित हुए