


रिपोर्टर: ब्यूरो बरेली शादाब
कैमरामैन: सलीम अहमद
मिनी बैंक संचालन द्वारा ग्राहको के खाते से रुपये चोरी करने के मामले में शिकायती प्रार्थना पत्र आज उप जिलाधिकारी महोदय बहेड़ी को दिया।

बरेली जिला के निवासी ग्राम शाहपुर डांडी तहसील बहेड़ी जिला बरेली के हैं । गाँव शाहपुर डांडी में बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक से समंध मिनी बैंक फरीन वी पुत्री अमजद अली व मोहम्मद वसीम पुत्र श्री अमजद अली चला रहा है जोकि प्राइवेट लिमिटेड के टेंडर द्वारा मोहम्मद वसीम को मिली थी।
मोहम्मद वसीम बैंक शाखा प्रबंधक शाखा गिरधरपुर जितेंद्र गंगवार से मिलकर गाँव व अन्य गाँव के ग्राहकों के खाते से रुपये चोरी कर निकाल रहे हैं। जिसकी कई बार शिकायत की जा चुकी है।
। निशा बेगम पत्नी शाकिर खाँ खाता संo- 56020100000801 से गबन हुआ 15000/- रुपये व फिरोजा बेगम पत्नी ईम्त्याज खाँ खाता संo- 56020100028064 से 48000/- रुपये गबन ईम्त्याज खाँ पुत्र सज्जाद खाँ खाता संo-56020100028066 से 700/- रुपये व गुलशता वी पुत्री रुखसार खाँ खाता संo-56020100022945 से 18000/- बबली बेगम पत्नी आशिक खाँ खाता संo-56020100021855 से 700/- गबन हुऐ। रीता देवी पत्नी नन्द किशोर खाता संo-56020100029383 से 88000/- रुपये गबन हुऐ हैं व अन्य खातों से भी हजारों रुपये गबन हुऐ हैं। इस सम्बन्ध मैं कई बार शाखा प्रबंधक गिरधरपुर से शिकायत की परंतु शाखा प्रबंधक गिरधरपुर भी फरीन बी व मोहम्मद वसीम से मिले हुऐ हैं।
तथा उनके विरूद्घ आज तक कोई कार्यवाही नही हुई। जिससे उनके हौंसले बुलंद हो गये हैं समस्त गाँव के ग्राहकों के खातों से हमेशा रुपये चोरी करते हैं। उप जिलाधिकारी बहेड़ी को प्रार्थना देकर उपरोक्त लोगों खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने को कहा
