घटना स्थल पर हुई मौत, मुजरिमपुलिस की गिरफ्त से बाहर
ब्यूरो बरेली शाहिद अंसारी
शाहगंज जौनपुर-स्थानीय थाना क्षेत्र के भरौली गांव में सुबह दबंगो ने पिता पुत्र पर ताबड़तोड़ फायरिंगकर दी जिसकी वजह से जौनपुर समेत पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गई दबंगो ने न सिर्फ गोली चलाई बल्कि घटना की वीडवो बना कर वायरल कर दिया ताबड़तोड़ फायरिंग के नतीजे में पुत्र ओसामा की मौकेपर ही मौत हो गई एवं पिता की हालात अभी भी गंभीर बनी हुवी है।घटना के 12 घंटे बीत जाने के बावजूद भी अभी तक मुजरिम तारिक पुत्र आसिम एवं तैयब पुत्र आसिमअज़हर पुत्र इख़लाक़ आसिम पुत्र इख़लाक़ पुलिस की गिरफ्त से बाहर है वही परिजनों का कहना है कि जब तक मुजरिमो की गिरफ्तारी नही हो जाती ,तब तक वो अंतिम संस्कार नही करेंगे वही पुलिस मुजरिमो को गिरफ्तार करने के बजाए परिजनों पर अंतिम संस्कार का दबाव बना रही है ,मृतक के भाई ने हमारे संवादाता से बात करते हुवे बताया कि हमने मुजरिम के मोबाइल नंबर समेत गाड़ी का नंबर पुलिस को दे दिया है मुजरिम का मोबाइल चालू है उसके बावजूद पुलिस उनको ट्रेस नही कर पा रही