


इंदिरा नगर में एक गरीब परिवार से ठेले पर चप्पल बेचने वाले मोहम्मद नईम का लड़का अपने साथी बच्चों के साथ खेलते खेलते कहीं अचानक गुम हो गया जिसकी उम्र 4 साल की है नाम मोहम्मद हस्सान है

रिपोर्टर, युसूफ वारसी
बच्चे के मां बाप द्वारा बताया गया के बच्चा जुमेरात की शाम को अपने साथी कुछ बच्चों के साथ खेल रहा था वह खेलते खेलते हो अपनी नानी के घर चला गया उसकी नानी का घर उत्तर उजाला में नदीम चप्पल वालों के गोदाम के पास है जब वह अपने घर के लिए वापस चला तब से लेकर आज तक बच्चे का कोई पता नहीं चल पाया है कि वह कहां गया और कौन ले गया बच्चे के मां बाप वाह परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है बच्चे के पिता द्वारा हमें बताया गया कि जब से बच्चा गुम हुआ है तब से घर परिवार में रिश्तेदारों ने खाना तक नहीं खाया है आज 3 दिन हो गए हमारा बच्चा को गुम हुए जब से लेकर आज तक ना तो किसी ने खाना खाया है और ना ही कोई सो पाया है बच्चे के पिता द्वारा हमें बताया गया कि हमने थाना बनभूलपुरा में बच्चे की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई है और हमारे साथ-साथ पुलिस वाले भी बच्चे को ढूंढने में लगातार कोशिश में लगे हुए हैं कि बच्चा कहीं ना कहीं बच्चे का कुछ पता लगे या बच्चा मिल जाए बच्चे के पिता द्वारा बताया गया कि मेरी तो किसी से दुश्मनी भी नहीं है और ना ही किसी से कोई लड़ाई झगड़ा है ना ही मेरी किसी से कोई पुरानी रंजिश है मैं एक गरीब परिवार से हू मैं ठेले में चप्पल बेच कर अपने परिवार का पालन पोषण करता हूं बच्चे के पिता ने कहा कि मेरे बेटे को अगर कोई ढूंढ कर लाता है या उसका पता बताता है तो मैं उसको ₹20000 इनाम दूंगा बस ऊपर वाले से मेरी यही दुआ है मेरा बच्चा सही सलामत मुझे वापस मिल जाए
अगर कोई मेरे बेटे को ढूंढ कर लाता है तू वह इन नंबरों पर संपर्क करें, मोहम्मद ताहिर,7310707273
डॉ रिजवान अकरम। 7454024114
