चरस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा/IPL का सट्टा लगाते हुए किया गिरफ्तार
रिपोर्ट – समी आलम
हल्द्वानी बनभूलपुरा क्षेत्रीय अधिकारी सुशील कुमार नशे के खिलाफ चलाए अभियान में शनि बाजार रोड पर एक युवक जिसका नाम महमूद, पुत्र मुमताज निवासी इंदिरानगर नूरी मस्जिद के सामने उम्र 28 वर्ष के पास से 103 ग्राम अवैध चरस बरामद की और साथ ही एक वाहन संख्या एमसी यूके 04 टी 8581 को कब्जे में लेते हुए वाहन को सीज किया युवक ने अपना जुर्म कबूल किया और थाना प्रभारी ने मुकदमा दर्ज कर युवक को न्यायालय हिरासत में भेज दिया गया युवक से पूछताछ पर बताया कि चरस ठोकर निवासी सरफराज उफ जाट से लेकर आया है सरफराज जाट सट्टे में दो बार जेल जा चुका है
खबर -2
IPL का सट्टा करते हुए गिरफ्तार किया गया
नैनीताल में चलाएं जा रहे निरोधात्मक कार्रवाई के अंतर्गत बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में कोविड-19 आपदा के परिप्रेक्ष्य में आउटर की सीमा पर आवागमन की सघन चेकिंग की जा रही है रात्रि गश्त के दौरान शान्ति-व्यवस्था कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतू गश्त कर रहे थे .जैसे ही चैनल गेट पहुंचे तभी एक युवक आसिफ़ पुत्र नब्बू मियां निवासी चैनल गेट थाना बनभूलपुरा को इनराइड़ फोन के माध्यम से IPL का सट्टा करते हुए गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार युवक के कब्जे से 5010 रूपए, एक इनराइड फोन, आदि बरामद किया गया तथा युवक के विरुद्ध . अपराधिक इतिहास को देखते हुए युवक की गुण्डा एक्ट की रिपोर्ट भेजी जा रही है ।