चिकित्सालय मे डाक्टरों की कमी के कारण करना पड़ रहा है परेशानियों का सामना
खैरना चिकित्सालय मे डाक्टरों की कमी के कारण आमजन को मुश्किलों का सामना करना पड रहा है! क्षेत्र के केन्द्र बिंदु होने के कारण तमाम लोग जनसुविधा और चिकित्सकों की मांग कर रहे हैं! इसमें खैरना गरमपानी चिकित्सा सुविधाओं को लेकर तमाम आम नागरिकों द्वारा उपजिला अधिकारी कोसिया कुटोली खैरना के सामने आमरण अनशन किया जा रहा है ! जहाँ एक और वर्तमान समय में चिकित्सा सुविधाओं के मामले में हजारों वादे किये जाते हैं वही दूसरी ओर आम जनता को सुविधाओं के मामले में बस ठेन्गा ही देखने को मिलता है!अधिकारियों के खोखले दावों के सामने जनता को अपार परेशानियो का सामना करना पड़ता है! अब ऐसे में आम जनता द्वारा आमरण अनशन करना ही एक मात्र उपाय है