रिपोर्ट,जफर अंसारी लालकुआं
लालकुआ कोतवाली क्षेत्र में इन दिनों चोरी वारदातें बढ़ती ही जा रही हैं अभी हाल ही में हुई दुकान से हजारों की चोरी का खुलासा भी नही हुआ है कि अब 25 एकड़ श्रमिक कालोनी में एक और चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है जिस घर में चोरों ने अपनी करतूत को अंजाम दिया है वो घर सूना था परिवार वाले गांव होली मनाने गए थे।
बताते चलें कि लालकुआ में चोरों के मन में पुलिस का खौफ बिलकुल भी नजर नहीं आ रहा है यही कारण है कि आये दिन चोरी की वारदातें सामने आ रही हैं बात की जाए लालकुआ क्षेत्र की तो सबसे ज्यादा चोरी की घटनाएं यही से सामने आ रही हैं चोरी की ताजा वारदात होली से पहले की है जिसमें एक चोर ने कोतवाली के ठीक समाने किनारे कि दुकान को अपना निशाना बनाया और भाग खड़ा हुआ
इधर बीती रात चोरों ने कोतवाली क्षेत्र के 25 एकड़ श्रमिक कालोनी में रहने वाले पेट्रोल पंप कर्मी के बंद घर पर धावा बोलते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया चोरों ने घर से सोने चांदी के जेवरात और नकदी सहित हजारों के माल पर हाथ साफ कर डाला घटना के बाद सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
वही पीड़ित पेट्रोल पंप कर्मी देवीदास पुत्र कन्हाई लाल ने आज सुबह पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि 17 मार्च से उसका पुरा परिवार होली मनाने गांव गया था तब से घर पर उसके आलावा कोई नहीं था तथा घाटना कि रात वहां स्थानीय पेट्रोल पंप पर नाईट ड्यूटी में था डयूटी खत्म होने के बाद जब घर पहुंचा तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है और घर में रखे सोने चांदी के जेवर जिनकी कीमत हजारों रुपए है उसके सहित नगदी करीब 5000 चोरी हो गए हैं