छः व्यक्तियो के कब्जे से 26 किलोग्राम का संरक्षित प्रजाति का पैगुलिन किया बरामद जिसकी अंतराष्टीय कीमत 80 लाख रुपए
संवाददता समी आलम
हल्द्वानी अवैध जीव जंतुओं की तस्करी विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज सुबह को पुलिस व वन विभाग की संयुक्त चेकिंग श्री दिनेश जोशी चौकी प्रभारी मंडी के द्वारा चेकिंग के दौरान कोतवाली हल्द्वानी के द्वारा डीवेरके पास गोरा पड़ाव हल्द्वानी से 06व्यक्ति जिनके कब्जे से एक संरक्षित प्रजाति का पैंगुलिन जिसकीअंतराष्टीय कीमत करीब 80लाख है बरामद किया । जिस संबंध में युवकों के विरुद्ध वन विभाग में वन्य जीव अधि0 1972 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। जिसे आज माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।