


ब्यूरो रिपोर्ट हल्द्वानी


हल्द्वानी :- में कुछ दिनों पहले राहुल धामी ( छात्रसंघ अध्यक्ष) पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी निकट रेमंड शोरूम ठंडी सड़क भोटिया पड़ाव हल्द्वानी द्वारा थाना हल्द्वानी आकर सूचना अंकित करायी, कि दिनांक 24 जुलाई 2020 को श्री देवेंद्र सिंह बिष्ट के जन्मदिन के अवसर पर शुभम कांडपाल द्वारा अपनी लाइसेंसी पिस्टल से 4 राउंड हवा में फायर किया गया। जिसे मेरे द्वारा समझाने का प्रयास किया गया तो शुभम कांडपाल उग्र होकर जन्मदिन पार्टी समाप्त होने के पश्चात ठंडी सड़क हल्द्वानी के पास अपने 02 दो अन्य साथियों 01- ललित बिष्ट, 2- राजा पंत द्वारा गाली-गलौज तथा लात-घूंसों से मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी गयी। जिस संबंध में वादी श्री राहुल धामी द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई। वादी की तहरीर के आधार पर थाना हल्द्वानी में धारा-323,504, 506 आई.पी.सी. मुकदमा दर्ज करते हुए विवेचना उप निरीक्षक प्रताप सिंह नगरकोटी प्रभारी चौकी भोटिया पड़ाव के सुपुर्द की गई। चूँकि घटना के दिनांक से उपरोक्त तीनों अभियुक्त गण फरार चल रहे थे। विवेचक श्री प्रताप सिंह नगरकोटी द्वारा घटना के दिनांक से ही उपरोक्त तीनों नामजद अभियुक्तों की तलाश की जा रही थी। परिणाम स्वरूप बृहस्पतिवार को इस आई प्रताप सिंह नगरकोटी एवं संबंधित पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर अभियुक्त शुभम कांडपाल, पुत्र श्री भुवन चंद्र कांडपाल निवासी हेड़ागज्जर अर्जुनपुर थाना हल्द्वानी जनपद नैनीताल जिनकी उम्र 27 वर्ष को पंचायत घर के पास तीनपानी चौकी टीपी नगर क्षेत्र से एक लाइसेंसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए 14 दिन की न्यायिक हिरासत भेजा गया है। साथ ही उक्त घटना में शामिल दो अन्य अभियुक्त गणों ललित बिष्ट एवं राजा पंत की तलाश जारी है।विवेचक द्वारा मुकदमा उपरोक्त में धारा 30 शस्त्र अधिनियम की बढ़ोतरी करते हुए अभियुक्त शुभम कांडपाल की लाइसेंसी पिस्टल के लाइसेंस निरस्तीकरण हेतु जिलाधिकारी नैनीताल को रिपोर्ट प्रेषित की गयी।
