



सव रिपोर्टर-शाहनवाज मलिक

दिनांक 10/4/2020 को बनभूलपुरा क्षेत्र पूरी सील है क्षेत्र की जनता अपने-अपने घरों में प्रशासन के आदेशों का पालन करती हुई साफ दिखाई दी। सड़के व गलियां सुनसान पड़ी थी 5 सेक्टरों में एक-एक मेडिकल और एक-एक जनरल स्टोर खोले गये।
मेडिकलो मे बनभूलपुरा की

आज सिर्फ निम्न दुकानें ही सेक्टर वाइज खुली, बाकी सभी दुकानें अनिवार्य रूप से बंद रही।
किदवई नगर सेक्टर — फैजान मेडिकल स्टोर
चोरगलिया रोड सेक्टर — जीसी मेडिकोज
इंदिरा नगर सेक्टर —अब्दुल सलाम मेडिकल स्टोर
बरेली रोड सेक्टर —- ओवैस मेडिकल स्टोर
ताज चौराहा सेक्टर– राहत मेडिकल स्टोर
वार्डों में सैनिटाइजिंग का छिड़काव किया जा रहा है सीपीयू की गाडियो को भी सेनेटाईज किया गया चोरगलिया रोड, गौला पुल, ताज चौराहा, बनभूलपुरा थाना, लाइन नंबर 1 मैं पूरी तरह पुलिस का पहरा था जिसमें किसी की आवाजाही नहीं की जा रही थी अति आवश्यक सेवा भारत देश की सेवा बनभूलपुरा में जारी थी कई गाड़ियां बनभूलपुरा के अलग-अलग क्षेत्रों में पहुंची हुई थी जो लोगों की होम डिलीवरी का काम कर रहे हैं थी
