


ब्रेकिग बरेली
जाने कौनसा अस्पताल कोरोना जांच की सेवा में सबसे अव्वल दर्जे पर है

जिला संवाददाता शाहिद अंसारी
स्टोरी-:-आज समाज सेवा मंच की ओर से 300 बैड के अस्पताल जिसमें कोरोना मरीजों की जांच लगातार डॉक्टर कर रहे हैं ऐसे डॉक्टरों को समाज सेवा मंच ने आज सम्मानित किया अध्यक्ष नदीम शमसी ने कहा जो डॉक्टर देश की सेवा में लगे हुए हैं


और अपनी जान हथेली पर लेकर करोना के मरीजों का इलाज कर रहे हैं यह डॉक्टर वरिष्ठ समाजसेवी हैं देशवासियों को ऐसे डॉक्टरों की सेवा कभी नहीं भूलना नहीं चाहिए इनमें से कई डॉक्टरों ने तो अपना परिवार भी जनसेवा के चलते त्याग दिया है हमारी अपील है हर शहर में इनका सम्मान होना चाहिए देश के लिए इनका बहुत बड़ा योगदान है

संरक्षक राजेंद्र प्रसाद घंडियाल जी ने कहा करोना वायरस की महामारी के विरुद्ध अपने जीवन को दांव पर लगाने वाले तमाम डॉक्टर मेडिकल स्टाफ पूजे जाने योग कार्य कर रहे हैं ऐसे समय में समस्त शिक्षकों की जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है समस्त मानव जाति की रक्षा के लिए समाज सेवा मंच अपने पूरे सहयोग की ओर से धन्यवाद ज्ञापित करता है मंच के पदाधिकारी अध्यक्ष नदीम शमसी मुजाहिद इस्लाम राजा राजपाल नावेद खान मिलन शर्मा तरन चड्ढा मुनाजिर काशिफ हसीब आदि लोगों ने डॉक्टरों व स्टाफ का स्वागत किया
