


रिपोर्टर शादाब अलीकैमरामैन : सलीम अहमद

बरेली में जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार ने आज शहर के कोतवाली, किला, प्रेमनगर और बारादारी थाना क्षेत्रों का भ्रमण कर अनलॉक-1 के दिशा निर्देशो के अनुपालन का स्थलीय आकलन किया। साथ में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शैलेश कुमार पांडेय भी थे। मॉस्क का प्रयोग, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने आदि के कारण जिलाधिकारी के निर्देश पर
आज इन चार थाना क्षेत्रों में की गई कार्रवाई में 12,300 रुपए शमन शुल्क वसूला गया। धारा 188 के अंतर्गत 51 प्राथमिकी दर्ज की गईं और 237 चालान किए गए।
