


रिपोर्टर, अतुल अग्रवाल

हल्द्वानी से अभी-अभी प्राप्त समाचारों से जजी कोर्ट के पास इलेक्ट्रिशियन के पद पर कार्यरत एक व्यक्ति जिसका नाम
सामंत लाल मीणा काठगोदाम
जीआरपी में इलेक्ट्रिक विभाग में कार्यरत अभी अभी जजी के पास नहर में गिर गया था भोटिया पड़ाव चौकी को सूचना मिलने पर चौकी इंचार्ज नगरकोटी जी जब पीछा करते हुए बरसाती नहर के समीप पहुंचे मृत व्यक्ति की लाश नहर से
निकाली गई नगरकोटी जी का कहना है कि सूचना के आधार पर यह व्यक्ति जजी कोर्ट के पास नहर के ऊपर बैठा था उसी वक्त किन्ही कारणों से नहर में गिर गया और बहता हुआ बरसाती नहर के पास पहुंचा जिसको बाहर निकालने पर ज्ञात हुआ किसी की मृत्यु हो गई है मौके पर सामंत मीणा का पुत्र पहुंचा पुलिस द्वारा लाश को कब्जे में लेकर बेस हॉस्पिटल ले जाया जा रहा है मौके पर भोटिया चौकी इंचार्ज नगरकोटी एवं अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे
