हल्द्वानी मुखनी थाना थाना अध्यक्ष सुशील कुमार के द्वारा चलाई गई चेकिंग अभियान में 22-12-2020 को जैसे ही कमलुवा-गांजा पहुंचे तभी मुखबिर ने सूचना दी बंद पड़ी स्टील फैक्ट्री में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वहां देखा कि वहां पर खेलने मस्त थे सभी लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। जिनसे मालूम करने पर उन्होंने अपना नाम और अपना पता बताया । पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर।सभी के पास से 8950 भी बरामद किए। जिसमें 1- हितेंद्र मेरे पुत्र मोहन सिंह मेर निवासी हरिपुर नायक थाना मुखानी, 2- अमित सिंह पुत्र पुरन सिंह निवासी हरिपुर नायक थाना मुखानी, 3- राजेंद्र सिंह पुत्र सुजान सिंह निवासी लालडाट थाना मुखानी, 4- योगेन्द्र बिष्ट पुत्र स्व० केशर बिष्ट निवासी हिम्मतपुर तल्ला थाना मुखानी, 5- शिवम् पुत्र आनन्द सिंह निवासी ऊच्चापुल थाना मुखानी, 6- अजय कुमार पुत्र नरेंद्र आर्या निवासी नारायण नगर थाना मुखानी, 7- कपिल पाण्डेय पुत्र केशव दत्त पाण्डेय निवासी जयपुर पाली थाना मुखानी* को ताश के पत्तों के माध्यम से जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया।साथ में कब्जे से 8950 रूपए, इनराइड फोन, ताश के पत्ते आदि बरामद किया गया तथा सभी के विरुद्ध थाना बनभूलपुरा में धारा 13 G. Act के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया। मौके पर पुलिस टीम में एस आई महेश जोशी, कांस्टेबल-हरि कॄष्ण मिश्रा, कांस्टेबल-प्रदीप पिलखवाल शामिल रहे।