देवलचोड बन्दोबस्तीमे समय करीब12.30बजे कन्नूदरमवाल के बटाईदार श्याम चरण निवासी बरेली उ.प्र.की झोपडी मे अज्ञात कारण से आग लग ग ई जिसमें घर मे रक्खा घरेलू सामान जल कर राख हो गया।।। .इसके थोडी देर बाद समय करीब 1700बजे इसी गाव मे मोहन चन्द तिवारी के बटाईदार तुला राम निवासी बरेली उ.प्र.के झोपडी मे भी अज्ञात कारणो से आग लग गई ।
दोनो घटनाओं मे कोई जनहानि एवं पशु हानि नही हुई है। यधपि दोनों बटाईदारों को आर्थिक हानि हुई है।