बहेड़ी में रोड पर चलना हुआ दुश्वार हर गली और हर चौराहे पर लगा ढेर टुक टुक ओं का टुक टुक चालकों ने बहेड़ी की गलियों व चौराहों पर लगाते लंबी कतार में जाओ बहेड़ी के लोग हुए टुक टुक चालकों से परेशान बहेड़ी में जाम लगने का कारण और कुछ नहीं केवल टुक टुक चालक ही है इस पर नहीं दे रहा कोई ध्यान मनमानी करते हैं अपनी जहां मन चाहे वहां रोककर हो जाते खड़े बहेड़ी के इतने बढ़िया और इतने मशहूर हैं टुक टुक चालक फिर भी नहीं इनसे कहा जा रहा कुछ क्योंकि कोई तो है किसी का रिश्तेदार और कोई है किसी नेता का रिश्तेदार सब दिखाते अपनी नेता गिरती जहां मर्जी चाहे वहां लगाएं साइड में टुक टुक हो जाएं खड़े।