ब्यूरो रिपोर्ट कॉर्बेट बुलेटिन न्यूज़
ट्यूबल खराब होने से जनता परेशान।
हलद्वानी। हेमंत गोनिया सुरेंद्र बिष्ट के नेतृत्व पर जल संस्थान ऑफिस ज्ञापन देने पहुंचे लेकिन वहां पर अधिशासी अभियंता नहीं मिली उन्होंने यह शिकायती पत्र जल संस्थान के ऑफिस तिकोनिया पर रिसीव करवाया और व्हाट्सएप से अधिशासी अभियंता को भी अवगत कराया फोन मिलाया तो फोन कवरेज क्षेत्र से बाहर बता रहा था इस मामले में नगर मजिस्ट्रेट हल्द्वानी को भी अवगत करा दिया गया है हेमंत गोनिया द्वारा क्षेत्र पर पानी के टैंकर भी भिजवा रहे हैं लोगों के लिए यह मामला जगदंबा नगर ट्यूबल खराब होने के कारण जनता परेशान है पानी को लेकर आज हेमंत गोनिया द्वारा सीएम हेल्पलाइन पर भी यह शिकायत दर्ज करा दी गई है जिससे विभाग हरकत में आया जल संस्थान के जेई जिनका नंबर 89 396 82 097 है उन्होंने बताया कि आज रात 10:00 बजे तक ट्यूबल ठीक हो जाएगा हेमंत गोनिया सुरेंद्र सिंह बिष्ट लगातार इस मामले में जल संस्थान के साथ कार्यवाही में लगे हुए हैं आज नवाबी रोड में हेमंत गोनिया सुरेंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व मैं जल संस्थान के खिलाफ विरोध भी प्रकट किया गया लोगों में बड़ा रोष था जल्द ही पानी नहीं आया तो लोग आंदोलन को भी बाध्य होंगे यह भी निर्णय लिया गया