ठेकेदार यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग से की गई मुलाकात
डेस्क कॉर्बेट बुलेटिन हल्द्वानी
आज ठेकेदार यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग से मुलाक़ात की गई और अवगत कराया गया कि एस डी बी सी के कार्यो में निविदा शर्ते पूर्व की भांति रहे नई शर्तें बर्दाश्त नही की जाएंगी माँग न माँगे जाने पर आंदोलन किया जायेगा और नगर निगम नगर आयुक्त से भी मुलाकात की गईं और पार्कों के निर्माण के सम्बंध में जो निविदा में शर्ते लगाई गई उसका विरोध किया गया अध्यक्ष योगेश तिवारी द्वारा कहाँ गया कि 12 पार्को की 1 निविदा न करके अलग अलग निविदा की जाए जिससे सभी स्थानीय ठेकेदारो को काम मिले और कार्य जल्द से जल्द पूरा हो