डबल इंजन भाजपा सरकार का नहीं है ध्यान ,सीवर लाइन पढ़ने के कारण सड़के है खस्ताहाल और जनता हुई बेहाल
डेस्क कॉर्बेट बुलेटिन हल्द्वानी
हल्द्वानी आज पोलिशीट (वार्ड नं. 5) में सीवर लाइन पढ़ने के कारण सड़के खस्ताहाल है और जनता बेहाल। लंबे समय से सड़के टूटी है जगह जगह गड्ढे होने से दुर्घटनाये होती रहती है। इन्ही समस्याओं से रोजाना लड़ रहे स्थानीय निवासियों से के आग्रह पर आज काठगोदाम-हल्द्वानी ब्लॉक कांग्रेस ने युवा नेता श्री सुमित हृदयेश जी के नेतृत्व में जीम कॉर्बेट सेकेंडरी स्कूल के गेट के आगे रोड पर धरने पर बैठ जोरदार विरोध प्रदर्शन कर डबल इंजन भाजपा सरकार सड़को की दुर्दशा पर ध्यान इंगित करवाने का कार्य किया।
सुमित हृदयेश जी संग धरने में प्रदेश महासचिव अधिवक्ता श्री गोविंद सिंह बिष्ट जी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह बिष्ट जी, वार्ड 5 के अध्यक्ष श्री प्रदीप बिष्ट जी, श्रीमती अनीता बिष्ट जी, श्रीमती नंदी जोशी जी, श्रीमती पार्वती तिवारी जी, श्री महेश बोरा जी, श्री नितिन बोरा जी, श्री अमरनाथ गोस्वामी जी, श्री दीपक कांडपाल जी, श्री पूरन बिष्ट जी, श्रीमती सुमन कापकोटी जी, श्रीमती मीना शर्मा जी, श्रीमती हेमा रौतेला जी, श्रीमती मेघा शर्मा जी, श्रीमती मीरा जोशी जी, श्री लाल सिंह बिष्ट जी, श्री धन सिंह बोरा जी, श्री एडी जोशी जी, श्री प्रताप सिंह बिष्ट जी ने सहयोग किया।