


रिपोर्टर अतुल अग्रवाल

हल्द्वानी :- के वार्ड नंबर 16 में मानसून के चलते डेंगू एवं मलेरिया जैसी जानलेवा बीमारियों से बचाव हेतु नगर निगम के द्वारा कीटनाशक दवाइयों की फागिंग कराई गई वार्ड के पार्षद तन्मय रावत के द्वारा बताया गया कि महामारी डेंगू एवं मलेरिया के मद्देनजर नगर निगम के द्वारा वार्ड नंबर 16 में ड्रोन केमरे की निगरानी के द्वारा घरों की छतों एवं व्यवासिक प्रतिष्ठानों के छतों पर रखे पानी के टैंक व अन्य ऐसी वस्तुएं जिनमें बरसात का पानी एकत्र होने के बाद डेंगू का लार्वा जन्म लेता है ऐसे स्थानों की निगरानी ड्रोन कैमरे से की गई वहीं दूसरी ओर रावत ने बताया
कि वार्ड नंबर 16 के प्रत्येक गली प्रत्येक घर बाजार क्षेत्र रामलीला मैदान व अन्य स्थानों पर कीटनाशक फागिंग का कार्य नगर निगम के माध्यम से कराया गया रावत ने यह भी बताया कि महामारी डेंगू और मलेरिया को को देखते हुए समय-समय पर नगर निगम के द्वारा शहर के प्रत्येक वार्ड में कीटनाशक दवाइयों की फागिंग कराई जाएगी जिससे आम जनता को डेंगू मलेरिया ऐसी घातक बीमारियों से बचाव हो सके वही तन्मय रावत के द्वारा बताया गया कि यदि किसी घर में एवं व्यावासिक प्रतिष्ठान में एकत्रित पानी में डेंगू के लार्वा पाए जाते हैं तो उसके खिलाफ नगर निगम एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कार्यवाही की जाएगी रावत यह भी अपील की आम जनता अपने घरों में रखे टूटे बर्तन टायर कूलर पानी की टंकी अन्य स्थानों पर समय-समय पर जांच करेगी कहीं उसमें डेंगू के लार्वा तो नहीं जन्म तो नही ले रहे हैं गंदे पानी को एकत्र न होने दें यदि बरसात का पानी कहीं एक जगह काफी दिनों तक एकत्र रहता है
उस में डेंगू के लार्वा जन्म ले लेते हैं जिसके कारण घातक बीमारी डेंगू फैलता है बीते वर्ष 2019 में डेंगू महामारी से कई लोगों की जाने गई थी जिसको देखते हुए इस वर्ष स्वास्थ्य विभाग नगर निगम पहले से ही अलर्ट है नगर निगम के द्वारा हल्द्वानी क्षेत्र के सभी वार्डों में प्रतिदिन कीटनाशक दवाइयों का फागिंग कराई जाएगी।
