डेंगू मलेरिया से बचाव को लेकर, हेमंत गोनिया ने किया फॉकिंग अभियान शुरू
हल्द्वानी कोतवाली परिसर एस पी सिटी कार्यालय मैं चलाया डेंगू मलेरिया का छिड़काव फार्किंग अभियान आज हेमंत गोनिया रोहित बिष्ट ग्राम प्रधान नीरज रैकवाल वंश गोनिया द्वारा अपने संसाधनों से निशुल्क डेंगू मलेरिया का छिड़काव किया
1 घंटे 15 मिनट तक लगातार चला मलेरिया डेंगू छिड़काव अभियान संपूर्ण कोतवाली परिसर संपूर्ण एसपी सिटी कार्यालय घुस कर वह नालियों पर उनके अंदर कमरों पर किया गया संपूर्ण कार्यालयों के अंदर बाहर बाथरूम लैट्रिन स्कूटर गाड़ियों कारों मैं फर्किंग छिड़काव किया गया
1 घंटे 15 मिनट तक लगातार चला मलेरिया डेंगू छिड़काव अभियान संपूर्ण कोतवाली परिसर संपूर्ण एसपी सिटी कार्यालय घुस कर वह नालियों पर उनके अंदर कमरों पर किया गया संपूर्ण कार्यालयों के अंदर बाहर बाथरूम लैट्रिन स्कूटर गाड़ियों कारों मैं फर्किंग छिड़काव किया गया
हेमंत गोनिया लगातार सैनिटाइज अभियान वह डेंगू मलेरिया छिड़काव अभियान चला रहे हैं यही उनका संकल्प है यही उनकी मुहिम है और वह डेंगू को हराकर ही दम दम लेंगे
हेमंत गोनिया लगातार सैनिटाइज अभियान वह डेंगू मलेरिया छिड़काव अभियान चला रहे हैं यही उनका संकल्प है यही उनकी मुहिम है और वह डेंगू को हराकर ही दम दम लेंगे
कोतवाली के प्रभारी व कर्मचारियोंने ने हेमंत गोनिया रोहित बिष्ट नीरज रैकवाल वंश गोनिया की प्रशंसा की और उन्हें गधाई दी हेमंत गोनिया लगातार डेंगू मलेरिया व सैनिटाइजर अभियान चला रहे हैं अपने संसाधनों से निशुल्क यही संकल्प है यही मुहिम है
कोतवाली के प्रभारी व कर्मचारियोंने ने हेमंत गोनिया रोहित बिष्ट नीरज रैकवाल वंश गोनिया की प्रशंसा की और उन्हें गधाई दी हेमंत गोनिया लगातार डेंगू मलेरिया व सैनिटाइजर अभियान चला रहे हैं अपने संसाधनों से निशुल्क यही संकल्प है यही मुहिम है