



रिपोर्टर पंकज सक्सेना
हल्द्वानी में डॉक्टरों, पत्रकार व पुलिस को एक पंक्ति मैं खड़ा कर किया स्नेक्सो का वितरण….
वैश्विक महामारी कोरोना के प्रकोप में स्वास्थ्य, पुलिस, प्रशासन एवं पत्रकार लोग अग्रिम पंक्ति पर खडे कोविड योद्धा है।

कामर्शियल टोयोटा के मालिकों द्वारा इस कठिन मुहिम में सर्व प्रथम पुलिस प्रशासन की मदद हेतु हल्द्वानी में अपने स्टाफ के माध्यम से पुलिस के जवान जो शहर में निरन्तर चौकसी कर रहे थे को स्नैक्सों का वितरण करवाया गया।
दूसरे चरण में महसूस किया गया कि पुलिस प्रशासन की कारें जो दिन रात संक्रमित क्षेत्रों में घूम कर जन मानस को सुरक्षित करने में संलग्न है, सर्व प्रथम उनकी कारों को वैक्टीरिया मुक्त करने हेतु हमारे कर्मचारियों द्वारा SSP आफिस में जाकर समस्त पुलिस स्टाफ की कारों में वैक्टाक्लीन कर वैक्टीरिया मुक्त किया गया।
तीसरे चरण में कामर्शियल टोयोटा द्वारा जरूरत मन्द जनों की सेवा हेतु भी अपने कर्मचारियों की मदद से सेवा का हाथ बढाया गया।
चौथे चरण में महसूस किया गया कि नगर में पत्रकार समूह जोखिम भरे स्थानों पर घूम घूम कर जन मानस को जागृत कर रहे है उनके वाहनों को भी वैक्टीरिया मुक्त करना आवश्यक है। अतः हम पत्रकारों की कारों को भी वैक्टाक्लीन कर रहे है।
यह सभी कार्य हल्द्वानी, बरेली, मुरादाबाद एवं जबलपुर आफिसों द्वारा निरंतर किये जा रहे है।
इन सभी कार्यों को मूर्त रूप कम्पनी के मालिकों द्वारा दिन भर की मंत्रणा के बाद दूसरे दिन अपने कर्मचारियों की मदद से चरितार्थ किया जा रहा है।
