



संपादक मुस्तज़र फारूकी
कालाढूंगी कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए तहसील प्रशासन नगर पंचायत पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की ओर से कालाढूंगी नगर के वार्ड नंबर 6 स्थित प्राइमरी स्कूल को कोरंटिन सेंटर बनाया गया जिसको लेकर गुरुवार को तहसील प्रशासन नगर पंचायत व पुलिस स्वास्थ्य विभाग ने बनाये जा रहे कोरेंटिंन सेंटर में बिजली पानी व पंखे लगाने की तैयारियां कर ली गई गए हैं। तहसील प्रशासन पुलिस और स्वास्थ्य विभाग व नगर पंचायत के अधिकारियों ने नगर व क्षेत्र में निरीक्षण के बाद नगर के वार्ड नंबर 6 में एक कोरेंटाइन सेंटर बनाने का निर्णय लिया। नगर पंचायत ईओ प्रतिभा कोहली के नेतृत्व में तहसील प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग व थाना अध्यक्ष दिनेश नाथ महंत ने एक कोरेंटाइन सेंटर बनाने की संभावनाएं तलाशी। उन्होंने वार्ड नंबर 6 स्थित प्राइमरी पाठशाला का निरीक्षण किया। ईओ प्रतिभा ने बताया कि वार्ड नंबर 6 में प्राइमरी स्कूल स्थित को कोरेंटाइन सेंटर बना दिया गया है। उन्होंने लोगों से कोरोना को लेकर पेनिक नहीं होने की अपील करते हुए प्रशासन का सहयोग करने की अपील की उन्होंने कहा जो भी बाहरी राज्यों से अपनी परमिशन पर आएगा उनको पहले यही 14 दिन कोरेंटिंन किया जएगा उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग बहार से आ रहे और जो यहाँ के स्थायी निवासी है जिनका अपना आवास है बह अपने घर होम कोरेंटिंन रहंगे जिनके लोगो के यहाँ कोई आवास नही बह लोग ही सरकार द्वारा बनाए गए उस कोरेंटिंन मे रहंगे।इस दौरान नगर पंचायत ईओ प्रतिभा कोहली थाना अध्यक्ष दिनेश नाथ महंत, वार्ड 7 सभासद हरीश मेहरा, तहसील से प्रवीण शर्मा, गिरीश तिवाड़ी, राजेश चौहान,आदि प्रशसनिक मोजूद थे।

